Posts

Showing posts from February, 2019

अंटार्कटिका का सबसे ख़तरनाक बचाव अभियान

मैल्कम रॉबर्ट्स को जठरांत्र रक्तस्राव यानी गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल ब्लीडिंग की समस्या उत्पन्न हुई तो वे किसी भी अस्पताल से हज़ारों मील दूर थे. क्या डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने के लिए समय पर पहुंच पाएगी? अप्रैल 2015 के अन्तिम दिनों में अंटार्कटिका में एक बचाव अभियान के लिए रक्त की थैलियों से भरे एक हवाई जहाज में टिम नटबीम को भेजा गया. नटबीम ब्रिटेन में आपात चिकित्सा के एक सलाहकार हैं. सर्दियों के शुरूआती दिन थे और ऐसे में पूरा महाद्वीप अंधेरे और भयंकर सर्दी के साथ-साथ तेज हवाओं की चपेट में होता है. छह महीने तक चलने वाली इस ऋतु में आमतौर पर उड़ानें नहीं होतीं. लेकिन, नटबीम एक पायलट और इंजीनियर को साथ लेकर इस यात्रा पर निकल पड़े. इनका मकसद अंटार्कटिक बेस में जीवन और मृत्यु के बीच झूल रही एक ज़िन्दगी को बचाना था. ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के एक इंजीनियर मैलकम रॉबर्ट्स को कुछ दिनों पहले हैली रिसर्च स्टेशन पर भयंकर जठरांत्र रक्त स्राव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. वे किसी भी निकटवर्ती अस्पताल से हज़ारों मील दूर थे. रॉबर्ट्स का काफी खून बह गया था लेकिन पिछले 24 घंटों से उन्होंने हिम

भारत ने अगर हमला किया तो पाकिस्तान सोचेगा नहीं, जवाब देगा- इमरान ख़ान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोपों पर सख़्त एतराज़ जताया है और कहा है कि अगर पाकिस्तान पर हमला होता है तो पाकिस्तान भी इसका जवाब देगा. इमरान ख़ान ने 14 फ़रवरी को भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ़ काफ़िले पर हमले में 40 जवानों के मारे जाने की घटना पर पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है. इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया था. मगर इमरान ख़ान ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''पहले तो आपने बिना सबूत के इल्ज़ाम लगा दिया. पाकिस्तान के लिए सऊदी के क्राउन प्रिंस का दौरा इतना अहम था और हम ये कराते? जब पाकिस्तान स्थायित्व की तरफ़ बढ़ रहा तो हम ऐसा क्यों करेंगे?'' पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ''पाकिस्तान को इससे क्या फ़ायदा है? अगर हर बार आपको यही करना है तो आप बार-बार यही करते रहेंगे. मैं बार-बार कह रहा हूं कि ये नया पाकिस्तान है. पाकिस्तान तो ख़ुद ही दहशतगर्दों से परेशान रहा है.'' प

प्रियंका की स्ट्रैटजी: नेताओं से सवाल- सपा-बसपा गठबंधन का भाजपा पर क्या असर पड़ेगा?

प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव बनने के बाद अपने पहले उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की 41 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रियंका हर जिले के कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं। पहले दिन ही प्रियंका ने 16 घंटे बैठक की। बैठक के दौरान प्रियंका कार्यकर्ताओं से 12 सवाल कर रही हैं। वे ये प्रमुखता से पूछ रही हैं कि उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन से भाजपा के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ने वाला है? भास्कर प्लस ऐप ने प्रियंका की स्ट्रैटजी जानने की कोशिश की...। प्रियंका पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से पूछ रहीं ये 12 सवाल सपा-बसपा के गठबंधन का भाजपा पर कितना असर पड़ेगा? क्या हम गठबंधन से अलग रहकर चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं? आपकी लोकसभा सीट पर कौन-सा प्रत्याशी सही रहेगा?  क्या आपको आपकी बूथ संख्या पता है? आपके जिले में कितने ब्लॉक हैं? आपकी सीट पर जातीय समीकरण कितना है? आपके जिले में सबसे ज्यादा किस जाति के लोग हैं? आपके बूथ पर कांग्रेस को आखिर चुनाव में कितने वोट मिले थे? आपके क्षेत्र मे

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भीषण आग, शीशा तोड़ कर निकाले गए मरीज, रेस्क्यू जारी

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. ये अस्पताल नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है. आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. अस्पताल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे हैं. जिन्हें जल्द से जल्द निकालने की कोशिशें जारी हैं. आग किस वजह से लगी है कि अभी इसका पता नहीं लग पाया है. अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण है कि लोग खिड़कियों के कांच तोड़कर रस्सी बाहर लटकाकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. अस्पताल में करीब 20 से अ धिक लोग फंसे हुए हैं, जिनमें इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल हैं. वहां मौजूद चश्मदीदों की मानें को आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं. अस्पताल में इतना धुआं है कि मरीजों को भी सांस लेने में बेहद मुश्किल हो रही है. नोएडा के फायर ऑफिसर अरुणवीर सिंह  का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.