Posts

Showing posts from March, 2019

पाकिस्तान और उत्तर कोरिया को परमाणु बम बनाने की तकनीक देने वाला वैज्ञानिक

किसी वैज्ञानिक को स्पेशल सुरक्षाबलों की कड़ी सुरक्षा के बीच ख़ास गाड़ियों के काफ़िले में देखना आम बात नहीं है. वो भी तब जब ये सुरक्षा व्यवस्था देश के राष्ट्रपति के लिए तैनात की गई सुरक्षा व्यवस्था से अधिक हो. लेकिन यहां बात हो रही है.. डॉ. अब्दुल क़दीर ख़ान की जिन्हें ए.के. ख़ान के नाम से भी जाना जाता है और ये कोई आम वैज्ञानिक नहीं हैं. डॉ. अब्दुल क़दीर ख़ान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है. इस साल 1 अप्रैल को डॉ. ख़ान 83 साल के हो जाएंगे. पेशे से इंजीनियर डॉ. ख़ान एक दशक से अधिक वक़्त तक परमाणु बम बनाने की तकनीक, मिसाइल बनाने के लिए यूरेनियम की एनरिचमेन्ट, मिसाइल में लगने वाले उपकरण और पुर्ज़ों के व्यापार में काम कर चुके हैं. यूरोप में सालों तक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में पढ़ाई और काम कर चुके डॉ. ख़ान को मिसाइल बनाने का तरीक़ा भी आता था. डॉ. ख़ान ने परमाणु तकनीक की जानकारी और अपनी सेवाएं पाकिस्तान, लीबिया, उत्तर कोरिया और ईरान को दीं. इन देशों के परमाणु कार्यक्रम में वो एक अहम नाम बनकर उभरे. लेकिन ये पाकिस्तान ही था जहां उन्हें काफ़ी शोहरत हासिल हुई.

伊斯兰国集团消失在即 “圣战”新娘何去何从

美国支持的“叙利亚民主力量” (SDF)正对所谓“伊斯兰国”(IS)在叙利亚的最后一个基地发起攻击。 叙利亚民主力量的媒体负责人巴利(Mustafa Bali)在推特上说,他们的军队和伊斯兰国武装有“直接暴力冲突”。“伊斯兰国”武装分子的力量主要集 中在叙利亚东部的巴古兹镇 (Baghuz)。 一旦巴古兹镇被占领,美国和盟国将有望宣告摧毁在2014年宣布成立的“伊斯兰国”。尽管“伊斯兰国”领土被占领, 但该组织依然能向该地区和全 世界发起攻击,仍被视为全球的安全威胁。 “伊斯兰国”曾控制了横跨叙利亚和邻国伊拉克约8.8万平方公里的领土,对近800万人进行残酷统治,并从石油 、勒索、 抢劫和绑架中获得数十亿美元 。 "伊斯兰国"被消灭了吗? 尽管几乎失去了曾经横跨伊拉克和叙利亚的所有领土,专家们仍认为该组织是主要安全威胁。 美国国家安全顾问约翰·博尔顿(John Bolton)周日 (3月10日)在接受采访时表示 ,该组织的成员“分散在叙利亚和伊拉克周围,而且势力在(世界其他地区)增长”。 美国总统特朗普此前曾表示“伊斯兰国”已被击败,但博尔顿澄清了特朗普的言论。 他说:“特朗普从未说过消除‘ 伊斯兰国’的领土就意味着‘伊斯兰国’的结束。我们知道情况并非如此。” 美国参议院一月收到的“全球威胁评估报告” 也强调了该组织的持续性威胁。 虽然“伊斯兰国”可能不会立即占领新领土,但报告评估武装分子将试图“利用逊尼派的不满,社会不稳定等因素, 重组军队来重夺伊拉克和叙利亚的领土”。 最后的攻击? BBC中东事务记者夏昆汀(Quentin Sommerville) “伊斯兰国”的剩余地盘是 一个很容易被锁定的目标——这只是一些被四面包围的帐篷营地,处于联军战机的定期轰炸之中。 但库尔德人采取渐进法:袭击巴格兹, 然后呼吁停火, 让“伊斯兰国”的支持者、人质和儿童离开。 星期天(3月10日)数十辆救援卡车到达, 但只有少数人离开。这可能是最后的攻击 ,或者可能是再次强迫人们离开的另一种策略。 "伊斯兰国"在该地区埋了很多自制炸药,并且仍有充足的弹药和武器供应。清除最后一个基 地可能需要数日。据信,其领导层已经逃离。 “伊斯兰国”新娘的去留问题 即使“伊斯兰国”最后一个据点被摧

एहसासों को बेहतर बयां करतीं स्थानीय बोलियां

हर ज़बान अपने आप में मुकम्मल है. ख्याल और जज़्बात के इज़हार के लिए पर्याप्त शब्द हैं. फिर भी बहुत से ऐसे एहसास हैं, जिन्हें बयां करने के लिए हमारे पास लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं. अगर ज़ायक़े की बात करें तो मोटे तौर पर हम खट्टा, मीठा, कड़वा, तीखा यही बताते हैं. लेकिन, कई बार ज़ायक़े बताने के लिए माक़ूल अल्फ़ाज़ नहीं मिलते. हो सकता है हमारी ज़बान में ऐसे शब्दों की क़िल्लत हो. लेकिन, अन्य भाषाओं में उनके लिए बेहतर शब्द हो सकते हैं. दरअसल रंग, ख़ुशबू, ज़ायक़ा आदि बयान करने के लिए हम जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उससे हमारी संस्कृति और समुदाय की अक्कासी होती है. माना जाता है कि अंग्रेज़ी ज़बान का शब्दकोश सबसे ज़्यादा समृद्ध है. अंग्रेज़ी में जितने विशेषण और क्रिया शब्द हैं, उतने किसी और भाषा में नहीं हैं. लेकिन, हालिया रिसर्च से साबित होता है कि दुनिया देखने और आस-पास का माहौल महसूस करके उसे बयान करने के लिए जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया जाता है, उससे हमारी पूरी संस्कृति ज़ाहिर होती है. ये रिसर्च यूरोप, उत्तरी-दक्षिण अमरीका, एशिया, अफ़्रीक़ा, और ऑस्ट्रेलिया की 20 भाषाओं