Posts

Showing posts from October, 2018

23 स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन, बिट्टन मार्केट में दशानन की आंखों से निकलेंगे शोले

भोपाल। राजधानी में शुक्रवार को 23 स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। इसके पूर्व कई स्थानों से दशहरा चल समारोह निकाले जाएंगे। भगवान राम का विजय तिलक होगा। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अरेरा (राजधानी) उत्सव समिति व दैनिक भास्कर समूह के सौजन्य से बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में आयोजित समारोह में होने वाला रावण दहन और रंगारंग आतिशबाजी का अद्भुत नजारा रहेगा । यहां 58 फीट ऊंचे रावण के धराशायी होने से पूर्व आंखों से शोले निकलेंगे। उसकी तलवार चमकेगी और ढाल घूमती दिखाई देगी। इसके अलावा मालवा के आतिशबाज आसमानी आतिशबाजी के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रावण के कद को इस बार एक फीट घटाकर 58 फीट किया गया है। पुराना शहर के मारवाड़ी रोड स्थित बांके बिहारी मंदिर से हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले चल समारोह निकलेगा, जो छोला दशहरा मैदान पहुंचेगा। मीराबाई मंदिर से शाम 4 बजे निकलेगा चल समारोह : अरेरा (राजधानी) उत्सव समिति के तत्वावधान में दैनिक भास्कर के सहयोग से आयोजित विजयादशमी समारोह के तहत मीराबाई मंदिर से शाम 4 बजे चल समारोह निकलेगा, जो ग्यारह सौ क्वाटर, वंदे मातरम चौ